पटना VVIP ज़ोन में लूटपाट के इरादे से फायरिंग, मंत्री आवास के पास दिनदहाड़े हमला – नीतीश सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल। पोलो रोड फायरिंग केस: बाइक सवार बदमाशों ने ड्राइवर को बनाया निशाना, CCTV खंगाल रही पुलिस।@पटना,देशज टाइम्स।
मंत्री आवास के आगे अपराधियों का दुस्साहस (Highlights)
वीवीआईपी इलाके में दिनदहाड़े फायरिंग और लूट की कोशिश। मंत्री आवास के सामने अपराधियों का दुस्साहस। गोलीबारी में ड्राइवर राहुल बाल-बाल बचा। CCTV जांच शुरू, खोखा बरामद। सुरक्षा पर उठे गंभीर सवाल।
भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के सरकारी आवास के
पटना, देशज टाइम्स। पटना के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले वीआईपी ज़ोन में गुरुवार सुबह हुई फायरिंग की वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के सरकारी आवास के नज़दीक बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े एक ड्राइवर को गोली मारने की कोशिश की और रुपये छीनकर फरार हो गए।
नीतीश सरकार को खुली चुनौती?
यह वारदात मुख्यमंत्री आवास, सचिवालय और एयरपोर्ट से चंद कदम की दूरी पर स्थित पोलो रोड में हुई। जहां एक ओर इस इलाके को सुरक्षा का सबसे कड़ा घेरा प्राप्त है, वहीं दिन के उजाले में अपराधियों का इस तरह का दुस्साहस कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
घटना का विवरण
पीड़ित की पहचान राहुल नामक एक ड्राइवर के रूप में हुई है, जो ड्यूटी पर पैदल जा रहा था। उसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और रुपये लूटने की कोशिश की। गोली निशाने से चूक गई जिससे राहुल की जान बच गई, लेकिन घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई।
मौके से मिला खोखा, CCTV फुटेज की जांच जारी
पुलिस ने मौके से खोखा बरामद किया है, जिससे गोलीबारी की पुष्टि होती है। इलाके के सभी CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। पोलो रोड और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
SSP कार्तिकेय शर्मा के लिए पहली बड़ी चुनौती
गौरतलब है कि इसी दिन नए एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने पदभार ग्रहण किया था, और उनके सामने यह पहली बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है।