Madhubani News| Harlakhi News | Indo Nepal Border पर Sitamarhi का संदिग्ध युवक प्रतिबंधित दवा, कैश, चाकू, बाइक के साथ धराया है। हरलाखी पुलिस व हरिणे एसएसबी कैंप के जवानों की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी कामयाबी हाथ लगी। जहां, बॉर्डर पर प्रतिबंधित दवा, रुपए, चाकू और बाइक के साथ संदिग्ध सीतामढ़ी जिले के सिरसिया गांव के अमित कुमार का गिरफ्तार कर लिया गया है।
Madhubani News| Harlakhi News | इंडो नेपाल बॉर्डर पर बड़ी कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, हरलाखी थाना क्षेत्र के इंडो नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी 48 वीं वाहिनी जयनगर के कार्यक्षेत्र स्थित हरिणे कैंप के जवान व स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 69 बोतल प्रतिबंधित दवा, नकद, एक चाकू व बाइक के साथ एक संदिग्ध सीतामढ़ी जिले के सिरसिया गांव निवासी अमित कुमार को गिरफ्तार किया।
Madhubani News| Harlakhi News | 69 बोतल एक्सप्लोन सिरप, 10 निट्रावेट टेबलेट, 580 नेपाली कैश, 8210 भारतीय कैश, चाकू और बाइक बरामद
जब्त सामान में 69 बोतल एक्सप्लोन सिरप, 10 निट्रावेट टेबलेट, 580 रुपए नेपाली, 8210 रुपए भारतीय,एक चाकू व एक बाइक शामिल है। यह कार्रवाई जानकीनगर कैंप इंचार्ज के निर्देश पर एसएसबी के एएसआई अरुण कुमार दास व थाना के एएसआई प्रमोद कुमार के नेतृत्व में बॉर्डर पीलर संख्या 280/23 से 200 मीटर अंदर भारतीय क्षेत्र में हुई है।
Madhubani News| Harlakhi News | थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी ने बताया
जवानों ने जब्त सामान के साथ गिरफ्तार संदिग्ध को अग्रिम कार्रवाई के लिए हरलाखी पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। इस बाबत थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी चल रही है।