back to top
27 दिसम्बर, 2024
spot_img

Darbhanga News : Tejashwi Yadav ने दरभंगावासियों से कहा,आप है तो हम हैं!

spot_img
spot_img
spot_img

Darbhanga News : Tejashwi Yadav ने दरभंगावासियों से कहा,आप है तो हम हैं!| जहां, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) गुरुवार को समस्तीपुर के बाद अपने दरभंगा के राजद (Tejashwi Yadav told the people of Darbhanga, if you are there then we are there!) कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करने पहुंच गए। जन संवाद यात्रा के तीसरे दिन आज दरभंगा प्रेक्षागृह में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा, आप है तो हम हैं!

नीतीश कुमार की मांग पूरी नहीं हो रही, बीस साल से

पांच विधान सभा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक से पहले तेजस्वी यादव ने परिसदन में पत्रकारों से बात की। इस दौरान जमकर सरकार पर निशाना साधा। कहा, बिहार में डबल इंजन की सरकार है। नीतीश कुमार 20 साल से लगातार विशेष राज्य का दर्जा की मांग करते आ रहे हैं। लेकिन उनकी मांगे पूरी नहीं हो रही है।

नीतीश कुमार जी “सुषुप्त अवस्था” में हैं।

इससे पहले तेजस्वी ने एक्स पर लिखा था, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी “सुषुप्त अवस्था” में हैं। प्रदेश में बेलगाम अपराध और ध्वस्त विधि व्यवस्था के कारण प्रतिदिन सैकड़ों लोगों की सत्ता प्रायोजित पूर्व नियोजित हत्याएं हो रही है लेकिन किसी पुलिस अधिकारी पर किसी भी

प्रकार की कार्रवाई एवं तबादला करने की बजाय अपराध वाले जिलों-क्षेत्रों में ही उन्हें लंबी अवधि तक, तब तक पोस्टिंग दी जा रही कि जब तक पोस्टिंग के वक़्त निवेशित राशि पर (लाभांश) ना मिल जाए। नीतीश कुमार की पुलिस अपराध की रोकथाम नहीं बल्कि शराबबंदी के नाम पर धन शोधन में व्यस्त है। हत्याओं की ये घटनाएं केवल पटना शहर (पटना जिला नहीं) के पुलिस के आंकड़ें हैं, लेकिन सच्चाई इससे भी कई गुणा भयावह है।

केंद्र सरकार ने भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने से मना कर दिया

वहीं तेजस्वी ने दरभंगा में कहा कि अब तो केंद्र सरकार ने भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने से मना कर दिया है। एनडीए गठबंधन वोट बिहार के मतदाता से लेंगे। लेकिन यहां के जनता के साथ सौतेला व्यवहार करेंगे। इन्ही सभी मुद्दों को लेकर अभी कार्यकर्ता के साथ संवाद चल रहा है। इसके बाद जनता के बीच पूरी टीम के साथ उतरेंगे। तमाम बिहार के मुद्दे को सड़क से सदन तक उठाने का काम करेंगे।

यह भी पढ़ें:  कमतौल नगर पंचायत के development का blue print तैयार

 सिर्फ गाड़ी और सिक्योरिटी लेकर जनता के पैसे से घूमते हैं

तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा पर निशाना साधा। कहा, जब से वो उपमुख्यमंत्री बने हैं, एक काम बता दें, जो उनकी ओर से किया गया हो। सिर्फ गाड़ी और सिक्योरिटी लेकर जनता के पैसे से घूमते हैं।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga, Samastipur, Madhubani की Police 🚨 अब दिखेंगी नए अंदाज में, ACTION का दिखेगा तड़का, IG Rajesh Kumar का टास्क

घुटने में जिसका दिमाग है, उसके बारे में क्या कहेंगे।

घूमना कोई काम है क्या? हम से ज्यादा जनता के बीच में रहे हैं? रात दिन हमलोगों ने सड़कोंं पर बिताए हैं। क्या वो हम से ज्यादा जनसभा किए हैं? ये लोग बेकार की बातें कर जनता को दिग्भ्रमित कर रहे हैं। घुटने में जिसका दिमाग है, उसके बारे में क्या कहेंगे।

सबकी लड़ाई हमसे ही, पिछली बार सरकार बनती तो ये भ्रष्ट

वहीं उन्होंने मिथिलांचल के चुनावी नतीजे पर कहा कि ठीक है नतीजे हमारे हिसाब से नहीं आए, लेकिन हम कमजोर नहीं है। बिहार में सबकी लड़ाई हमसे ही होती है। वहीं उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार भ्रष्टाचार में लगी हुई है। अभी जो बिहार में सर्वे हो रहा है, उस सर्वे में बड़ा भ्रष्टाचार हो रहा है। पिछले बार तो सरकार लगभग बना लिए होते, अगर बेईमानी नहीं होती।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga कहेगा अब जय किसान, लगेगा automatic whether station
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें