Madhubani News | मधुबनी में शराब माफिया के सिंडिकेट में बच्चे अब कूरियर की भूमिका में आ गए हैं। शराब सप्लाई के नए नस्तर बने मासूम अब Liquor Smuggling के वो प्वाइंट है जहां उनपर शक बेमानी है, मगर कार्रवाई, एक्शन भी लाजिमी। जहां, दो नाबालिग लड़की समेत चार नाबालिग लड़के JRP के हत्थे चढ़े हैं।…शनिवार को यह बड़ा खुलासा…कई सवालों के साथ सरकार और उत्पाद विभाग के नुमाइंदों के बीच खड़ा है…
Madhubani News | मधुबनी रेलवे स्टेशन से ये सनसनीखेज मामला जुड़ा है
मधुबनी से बड़ी खबर है जहां, मधुबनी रेलवे स्टेशन से ये सनसनीखेज मामला जुड़ा है। जीआरपी सूत्रों ने बताया कि सभी नाबालिग बच्चे जयनगर थाना क्षेत्र के ही निवासी हैं जिसमे दो लड़कियां और चार लड़के हैं। सभी 8 से 12 वर्ष के हैं।
Madhubani News | जयनगर से शराब लेकर चले माफिया के नन्हे कूरियर…
सभी को Jaynagar-Danapur Intercity Express में जयनगर से शराब तस्करों ने मधुबनी में किसी को शराब पहुंचाने के लिए ट्रेन में बैठा दिया था। बताया जाता है कि इन बच्चों की एक बालिग शराब तस्कर मोनेटरिंग कर रहा था । इसकी गुप्त सूचना मधुबनी रेलवे स्टेशन स्थित जीआरपी पोस्ट को मिली।
Madhubani News | जयनगर जीआरपी थानाध्यक्ष वीणा कुमारी ने बताया
इसके बाद सिपाही कुंडल कुमार ने सभी को ट्रेन से नीचे उतारने के बाद रोका और सिर पर रखे झोले की तलाशी ली जिसमें भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया ।जिसके बाद सभी को जयनगर जीआरपी थाने के हवाले कर दिया गया है। जयनगर जीआरपी थानाध्यक्ष वीणा कुमारी ने बताया कि इसके पीछे के रैकेट को बेनकाब किया जाएगा। बच्चों से छानबीन जारी है। बच्चों के पीछे बड़ी मछली का भी जल्द खुलासा किया जाएगा।