Hajipur Accident। हाई टेंशन तार की चपेट में आई DJ ट्रॉली, 9 कांवरियों की जिंदा जलकर मौत, छह बुरी तरह झुलसे| बड़ा हादसा हाजीपुर का है जहां बीती रात करीब बारह बजे नौ कांवरियों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। वहीं, छह की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा पहलेजा स्थित गंगा नदी से जल भरकर आगे बढ़े कांवरियों के साथ हुआ। जहां डीजे ट्रॉली ग्यारह हजार की करंट की चपेट में आ गया।
Hajipur Accident News| कांवरियों का जत्था पहलेजा घाट से गंगाजल भरने
जहां, कांवरियों का जत्था पहलेजा घाट से गंगाजल भरने (DJ trolley hit by high tension wire in Hajipur, 9 Kanwariyas burnt to death) और बाबा हरिहरनाथ का जलाभिषेक करने के लिए निकला था। हादसे में मरने वाले सभी कांवरिए जेठुई गांव के रवि कुमार, राजा कुमार, नवीन कुमार,अमरेश कुमार अशोक कुमार, चंदन कुमार, कालू कुमार,आशीष कुमार, अमोद कुमार हैं।
Hajipur Accident News| कांवरियों का जुलूस जलभरकर थोड़ी दूर बढ़ा कि
जानकारी के अनुसार, हादसा,औद्योगिक थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर में में हु़आ है। जहां, बीती रात करीब बारह बजे के आसपास डीजे ट्रॉली के हाई-वोल्टेज तार की चपेट में आ गई। जैसे ही कांवरियों का जुलूस जलभरकर थोड़ी दूर बढ़ा कि जुलूस में डीजे साउंड सिस्टम ट्राली ग्यारह हजार वोल्ट से चिपक गया। पूरी ट्रॉली एकबारगी जल उठी। इसकी चपेट में आए नौ कावंरियोंं की तत्काल जिंदा मौत हो गई। वहीं, छह झुलस गए।