Kerala Fireworks Accident: देखें VIDEO | केरल में दीपावली महोत्सव के दौरान बड़ा हादसा, मंदिर में पटाखों में विस्फोट, 150 से अधिक जख्मी, 9 की हालत नाजुक, देखें VIDEO |
केरल मंदिर में आतिशबाजी के दौरान भीषण हादसा (Major accident during Diwali festival in Kerala) हुआ है। इसमें 154 लोग जख्मी हो गए हैं। इसमें नाै की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा, नीलेश्वरम के निकट बीती देर रात एक मंदिर में थेय्यम महोत्सव के दौरान उस दौरान हुआ जब वहां आतिशबाजी हो रही थी।
जानकारी के अनुसार, इस दौरान आतिशबाजी से आग लग गई। भगदड़ मचने से 154 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में नौ लोग जिनकी हालत गंभीर है, उन्हें कासरगोड, कन्नूर और मंगलुरु के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक हादसा सोमवार आधी रात के बाद हुआ। इसमें अंजुताम्बलम वीरारकावु मंदिर के निकट जमा करके रखे गए पटाखों के जखीरे में आग लग गई। आतिशबाजी के दौरान चिंगारी उस जगह जा गिरी जहां पटाखों को जमा किया गया था।
इसके बाद भीषण रूप से इलाके में आग लग गई। हादसे की सूचना पर पहुंचे कलेक्टर और जिला पुलिस प्रमुख सहित जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों ने तत्काल बचाव व राहत कार्य शुरू कराया। कुल 154 लोग विस्फोट और उसके बाद मची भगदड़ में घायल हुए हैं। इनमें से 97 लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।
मंदिर प्रबंधन ने त्योहार के लिए लगभग 25,000 रुपये के हल्के पटाखे रखे थे, जो मंगलवार रात को समाप्त होना था। मंदिर समिति के दो सदस्यों को हिरासत में लिया गया था। मंदिर प्रबंधन की तरफ से इतने व्यापक स्तर पर आतिशबाजी के लिए अनिवार्य लाइसेंस नहीं लिया गया था।