back to top
23 नवम्बर, 2024
spot_img

Madhubani News| Ladniya News | वीरपुर चौक पर Static Surveillance Team का Quick Action…दो बाइक सवार अपराधी, आपराधिक वारदात की थी योजना, धराया, हथियार भी मिला

spot_img
spot_img
spot_img

Madhubani News| Ladniya News | वीरपुर चौक पर Static Surveillance Team का Quick Action…दो बाइक सवार अपराधी धराया, हथियार भी मिला है जहां लोक सभा चुनाव को लेकर लदनियां में स्टेटिक सर्विलांस टीम 1 की बड़ी कार्रवाई सामने आई है।

Madhubani News| Ladniya News | दो देसी कट्टा, एक लोहे का धारदार हथियार व दो मोबाइल के साथ दो बाइक सवार

यहां, वाहन जांच के दौरान दो देसी कट्टा, एक लोहे का धारदार हथियार व दो मोबाइल के साथ दो बाइक सवार अपराधियों को Static Surveillance Team 1 ने दबोचा है। यह जानकारी एसडीपीओ जयनगर विप्लव कुमार ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

Madhubani News| Ladniya News | जयनगर एसडीपीओ विप्लव कुमार ने बताया

जानकारी के अनुसार, लदनियां में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर वीरपुर चौक पर रविवार की सुबह स्टेटिक सर्विलांस टीम-1 की ओर से चेकिंग के दौरान दो लोडेड देसी कट्टा सहित अन्य हथियार के साथ अलग-अलग बाइक पर सवार दो अपराधियों को पकड़े जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जयनगर एसडीपीओ विप्लव कुमार ने उक्त आशय की जानकारी लदनियां थाना कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को दी।

Madhubani News| Ladniya News | रविवार की सुबह करीब 6 बजे

उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर तस्करी के कारोबार पर नकेल कसने, सघन वाहन चेकिंग,छापेमारी, वारंटियों एवं अपराधियों की गिरफ्तारी की जा रही है। रविवार की सुबह स्टेटिक सर्विलांस टीम-1 लदनियां के स्टेटिक मजिस्ट्रेट सह बीसीओ लदनियां कमलजीत कुमार ने लदनियां थाना से प्रतिनियुक्त पीएसआई कार्तिक भगत के साथ रविवार की सुबह करीब 6 बजे सूचना पर वीरपुर चौक पर चेकिंग में थे।

Madhubani News| Ladniya News | दो बाइक सवार अलग-अलग बाइक से आए

इस दौरान लदनियां थाना के एसएचओ सह एसआई धनन्जय कुमार,पीएसआई कार्तिक भगत, एसआई सच्चिदानंद सिंह चौकीदार चंदन कुमार,शिवशंकर कुमार एवं सीताराम यादव शामिल थे। उन्होंने कहा कि इसी बीच दो बाइक सवार अलग-अलग बाइक से आये। वाहन चेकिंग में दोनों बाइक सवार के कमर से अलग-अलग लोडेड दो देसी कट्टा,एक धारदार लोहे का दबिया एवं दो मोबाइल बरामद किया गया।

Madhubani News| Ladniya News | अपराधी सुनियोजित ढंग से किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे थे

उन्होंने कहा कि धराये अपराधियों की पहचान 45 वर्षीय बिशुन मुखिया इसी थाना क्षेत्र के कविलाशा गांव के रूप में की गई जबकि दूसरे अपराधी की पहचान खुटौना प्रखंड के ललमनिया गांव के 22 वर्षीय जयप्रकाश यादव के रूप में की गई है। पकड़े गए दोनों अपराधी सुनियोजित ढंग से किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे थे। दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस बाबत पीएसआई कार्तिक भगत के बयान पर केस संख्या 112/ 24 दर्ज कर लिया गया है और अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -