Bihar News|Kaimur News| बड़ी खबर कैमूर से है। यहां नफरत की आग में एक प्रेमी बेलाव गांव से सटे सोनरा गांव के सूचित राम के 23 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार की बीती रात काली मंदिर में बलि चढ़ा दी गई। उसकी चाकू से गला रेतकर मंदिर में हत्या कर दी गई है।
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
Bihar News|Kaimur News| पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। सनसनी फैली है।
इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। सनसनी फैली है। वारदात, बेलाव थाना क्षेत्र के बेलान्व गांव का है। जहां, पूरब में स्थित मां काली मंदिर युवक पंकज की गला रेतकर मां काली को बलि चढ़ा दी गई है।
Bihar News|Kaimur News| मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है
जानकारी के अनुसार, पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। जहां, परिजनों ने बताया कि पंकज ने कुछ दिन पूर्व ही उक्त लड़की से शादी कर ली। महाराष्ट्र में शादी करने के बाद वह गांव आया था। लड़की भी गांव की ही है।
Bihar News|Kaimur News| बाजार सब्जी लेने निकला। इसके बाद आज सुबह उसकी लाश मिली
परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को वह बाजार सब्जी लेने निकला। इसके बाद आज सुबह उसकी लाश मिली है। लोगों में भारी आक्रोश है। मौके पर पहुंची पुलिस को आक्रोशित लोग शव नहीं उठाने दे रहे। वहीं, हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी और फांसी की मांग पर अड़े हैं।
Bihar News|Kaimur News| भभुआ एसडीपीओ शिवशंकर कुमार ने बताया
जानकारी के अनुसार,परिजनों का कहना है कि पंकज के हत्यारे उसके ससुरालवाले लोग ही हैं, जो शादी से खुश नहीं थे। वहीं, मौके पर पहुंचे भभुआ एसडीपीओ शिवशंकर कुमार ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है। इसी को लेकर पंकज की हत्या हुई है। दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बाद में लोगों को शांत कर शव को शव पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। गांव में फिलहाल तनाव की स्थिति बनी है।