संतोष पांडेय। भागलपुर ब्यूरो प्रमुख। Bhagalpur News| पीरपैंती में टूटा पुल, कई गांवों का संपर्क भंग भागलपुर इन दिनों बाझ़ की तबाही में जकड़ा है।
लगातार बाढ़ से हालात बदत्तर होते (Bridge broken in Pirpainti of Bhagalpur, connectivity with many villages lost) जा रहे हैं। लगातार उफनती गंगा से आफत ही आफत है। लोगों के घर-वार पानी में समा गए हैं।
ताजा मामला फिर एक पुल गिरने से जुड़ा है
वहीं, ताजा मामला फिर एक पुल गिरने से जुड़ा है। जहां, जिले के पीरपैंती में पुल टूट गया है। यह वाक्या पीरपैंती प्रखंड के बाबूपुर बाखरपुर पूर्वी पंचायत का है। जहां, पीडब्ल्यूडी की ओर से निर्मित पुल टूट गया है।
पीरपैंती से बाखरपुर जाने वाली मुख्य सड़क मुस्तफापुर के पास पुल धंस गया
जानकारी के अनुसार, गंगा के तेज बहाव में पीरपैंती से बाखरपुर जाने वाली मुख्य सड़क मुस्तफापुर के पास पुल धंस गया है। पुल का एक हिस्सा पूरी तरह से झुका हुआ देखा जा रहा है। इससे लाखों लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पूरे क्षेत्र में आवागमन पूरी तरीके से बाधित हो चुका है।
लगभग एक लाख की आबादी का प्रखंड मुख्यालय और बाजार से संपर्क भंग
जानकारी के अनुसार, मामला बीती देर रात का है जहां पुल ध्वस्त होने से कई पंचायतों पीरपैंती समेत बाखरपुर, बाबूपुर पंचायत समेत अन्य गांवों का संपर्क भंग हो गया है।यहां की आबादी सीधे प्रखंड मुख्यालय से संपर्क अब नहीं कर पाएंगें। लगभग एक लाख की आबादी का प्रखंड मुख्यालय और बाजार से संपर्क भंग हो चुका है। पुल दियारा इलाके में है। फिलहाल बैरिकेडिंट से काम चलाया जा रहा है।