सरकार की ओर से बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बहेड़ी विलट महथा आदर्श महाविद्यालय में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में एक दर्जन से अधिक शिक्षकों का नये पद श्रृजन के बाद अब विज्ञान संकाय का बीस करोड़ रुपए की लागत से चार मंजिला नये भवन का निर्माण के साथ फर्नीचर एवं आंतरिक सड़क निर्माण की स्वीकृति से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी है।@सतीश झा,बेनीपुर-दरभंगा।
बहेड़ी प्रखंड के साढ़े चार दशक पूर्व एलएनएमयू की अंगीभूत ईकाई के रूप में संचालित विलट महथा आदर्श महाविद्यालय में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय की पढ़ाई नहीं हो रही थी। इसके लिए पिछले वर्ष सरकार की ओर से 13 शिक्षकों का पद स्वीकृत करते हुए विधिवत पढ़ाई की व्यवस्था की गई। लेकिन भवन के अभाव में व्यवस्था पर्याप्त नहीं था। जिसे गंभीरता से लेते हुए भवन निर्माण के लिए सरकार ने पहल करते हुए 20 करोड़ 5 लाख 59000 की स्वीकृति की। जिसे वित्त विभाग द्वारा भी स्वीकृत प्रदान करते हुए बिहार शिक्षा विभाग के आधारभूत संरचना विकास निगम को निर्माण की दायित्व सौंपा गया।
इस राशि से महाविद्यालय का चार मंजिला भवन के साथ-साथ फर्नीचर एवं परिसर के बीच सड़क निर्माण में व्यय किए जाएंगे और महाविद्यालय में पठन-पाठन की व्यवस्था सुव्यवस्थित की जाएगी। महाविद्यालय के भवन एवं अन्य निर्माण की स्वीकृति से प्रखंड क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।